आपको सभी तरह की शायरी, उर्दू - हिंदी भाषा में मिलेगा. नाथ शरीफ़, ग़ज़ल, मनकबत, हमद, और कई तरह की शायरी
शायरी, कविता का एक ऐसा रूप है जो हमारी भावनाओं को दूसरों तक तक पहुंचने में मदद करता है।
कई बार हम अपनी दर्द को किसी से बयां करने में सक्षम नहीं रहते और उस हालत में हम अपनी दर्द को शायरी के दरमियान दूसरों तक पहुंचाते हैं।
अगर आप शायरी, ग़ज़ल मनकबत हमद नाआत पढ़ने में दिलचस्प रखते हैं तो आप सही जगह पर आएं हैं।
आप करने को जो प्यार नज़र आते हैं
यानि जीने के यह आसार नज़र आते हैं
हाय बढ़ते हुए आज़ार नज़र आते हैं
बदले बदले मेरे सरकार नज़र आते हैं
कसरे उल्फत को लपेटा है घटाए गम की
दिल मैं गरते दर वो दिवार नज़र आते हैं
खींच कर लाये हैं बाजार मैं कीस्मत कैसे
सारे बिकते हुए किरदार नज़र आते है
दिल के इस पार मेरे जाट है मस्जिदे हरम
दिल को उस पार के अनवार नज़र आते है
उन से पहले ही मुलाकात ने मगमूम किया
हाय किश्मत के वह बीमार नज़र आते है
हुक्म जालिम है जाहिर को भी मारो पत्थर
पहले सफ में मेरे घूमखार नज़र आते है

हमारे YOTUBE चैनल में विजिट करने के ली इस लिंक पर क्लिक करे।
3 Comments
Umdah
ReplyDeleteBehtren
ReplyDeleteNice work
ReplyDelete